परिवहन कार्यालय में ढोल एवं घंटों के साथ प्रदर्शन कर सरकार को जगायेंगे परिवहन व्यवसायी

परिवहन कार्यालय में ढोल एवं घंटों के साथ प्रदर्शन कर सरकार को जगायेंगे परिवहन व्यवसायी
ऋषिकेश- उत्तराखंड परिवहन परिवहन महासंघ की आंदोलन संचालन समिति की बैठक आगामी आंदोलन की रूपरेखा तय करने के लिए यात्रा कार्यालय ऋषिकेश में आहूत की गई ।
रविवार को उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी आंदोलन की रूपरेखा तय कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पुरजोर तरीके से सरकार को चार धाम यात्रा संचालित करने के लिए कहां जाएगा। चार धाम यात्रा उत्तराखंड की रीढ़ है ।यात्रा का चरम काल तो बीत ही चुका है यदि अब भी सरकार चार धाम यात्रा का संचालन नहीं करती है तो परिवहन व्यवसायी भुखमरी की कगार पर आ जाएगा। आंदोलन की रूपरेखा के साथ तय किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में वाहन स्वामी ढोल एवं घंटों के साथ परिवहन कार्यालय में जाकर पूरी ताकत के साथ सरकार को जगाने का प्रयास करेंगे । बैठक में मंहत विनय सारस्वत अध्यक्ष ऑटो विक्रम महासंघ, बलवीर सिंह नेगी अध्यक्ष जीप कमांडर यूनियन, बलवीर सिंह रौतेला पूर्व अध्यक्ष टिहरी गढ़वाल मोटर्स ,नवीन चंद रमोला उपाध्यक्ष यातायात एवं पर्यटन विकास सहकारी संघ, बालम सिंह मेहरा रूपकुंड पर्यटन विकास, विनोद भट्ट गढ़वाल मंडल बहुउद्देशीय, सुनील कुमार अध्यक्ष विक्रम यूनियन मुनी की रेती ,आशुतोष शर्मा संरक्षक देवभूमि ऑटो विक्रम यूनियन, मेघ सिंह चौहान संचालक, नवीन तिवारी ,योगेश उनियाल ,रमेश रावत ,नीरू कुमार, मदन कोठारी, पंकज वर्मा ,हेमंत ढंग ,जयप्रकाश नारायण एवं भगवान सिंह राणा उपस्थित थे।