हर घर नल हर घर जल की योजना को पूरा करे जल संस्थान-अनिता ममगाई

हर घर नल हर घर जल की योजना को पूरा करे जल संस्थान-अनिता ममगाई

बापूग्राम क्षेत्र में महापौर ने किया निगम के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण,सुनी जनसमस्याएं

ऋषिकेश- नगर निगम महापौर ने बापूग्राम, सुमन विहार क्षेत्र में नगर निगम द्वारा करवाये निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने जन समस्याएं भी सुनी। मौके पर क्षेत्र वासियों द्वारा पेयजल की समस्या से महापौर को अवगत कराया गया जिसका तुरंत संज्ञान लेते हुए तत्काल महापौर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कुछ लोगों द्वारा नए कनेक्शन को लेकर आ रही दिक्कतों के बारे में भी मेयर ने एसडीओ को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार की हिदायत दी। महापौर उन्हें बताया कि विभाग के कर्मचारी द्वारा क्षेत्रवासियों से कनेक्शन के नाम फर एक एक हजार रूपये लिए जा रहे हैं जोकि सही नही है। उन्होंने कहा कि हर घर नल हर घर जल प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है।इसपर कारवाई अमल में लाई जाये।



कोरोनाकाल के बीच बापूग्राम क्षेत्र में निगम के निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंची मेयर क्षेत्रवासियो की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करने का आश्वासन दिया। वहीँ मेयर ने बताया की देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के सपने को सफल बनाने के लिए वह हर दिन विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करती है । मेयर ने कहा है कि वह स्वच्छ भारत के अभियान के तहत शहर को स्वच्छ बनाने के लिए भरसक प्रयास और कार्य करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि जब तक लोग खुद अपना शहर साफ़ नहीं रखेंगे तब तक स्वच्छ भारत का अभियान सफल नहीं हो सकता। मेयर ममगाई ने जनता से अपील की कि लोग कूड़ा यहाँ वहां न फैंके बल्कि कूड़े को कूड़े दान में ही फेंके ।उन्होंने बताया कि जन समस्याओं के निदान में नगर निगम किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरत रहा है। जो भी समस्या सामने आती है, जल्द से जल्द उसका निदान कराने की कोशिश की जाती है ताकि नागरिकों की मुश्किलें कम हो सकें।इस दौरान पार्षद लक्ष्मी रावत, बंशीधर पोखरियाल, मेजर गोविंद सिंह रावत, बालकृष्ण कंडवाल, नरपाल सिंह नेगी, राम अवतार सिंह, सतीश चंद, निधि पोखरियाल, पार्वती देवी, गंभीर सिंह, विजया कोठियाल, विमला शाह, कुंदन लाल शाह आदि मोजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: