लक्ष्मी गुरूंग ने रोपे ओषधीय पौधे

लक्ष्मी गुरूंग ने रोपे ओषधीय पौधे
ऋषिकेश-विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज भाजपा नेत्री मंडल उपाध्यक्ष श्यामपुर लक्ष्मी गुरूंग ने आज प्रतीत नगर रायवाला एव छिद्दरवाला में गिलोय,काला बास, हल्दी,नीम आदि के औषधीय पौधों को रोपकर स्थानीय लोगो को इनके महत्व की जानकारी दी ।
शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्य्क्ष ऋतु खंडूरी के निर्देशानुसार जिला अध्य्क्ष रचित्ता ठाकुर क़े निर्देशन मे जिले के सभी 17 मंडलों में महिला मोर्चा द्वारा बृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर मण्डल अध्य्क्ष समा पंवार ,संगीता थापा, कोमल,आइसा आदि उपस्तिथ रहे ।