भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सती के नेतृत्व में भाजपाइयों ने रोपे पौंधे

भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सती के नेतृत्व में भाजपाइयों ने रोपे पौंधे

ऋषिकेश- भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिनेश सती के नेतृत्व में भरत मंदिर इंटर कॉलेज मैं वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य रुप से भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया ।


शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा वरिष्ठ नेत्री कुसुम कंडवाल ने कहा आज हम सब लोग इस अवसर पर यह संकल्प लें हम अधिक से अधिक पौधों को लगाएंगे और उनका संरक्षण करते हुए वृक्षों का शानदार वन तैयार करेंगे। जब तक हमारे द्वारा लगाया गया पौधा वृक्ष बन कर तैयार नहीं हो जाता तब तक हमें उसकी देखभाल करनी चाहिए तभी यह मुहिम सफल हो पाएगी और हम प्रकृति का संरक्षण करने के अपने प्रयास में सफल होंगे ।मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने कहा हमारी संस्कृति प्रकृति पूजक है ।हम प्रकृति की पूजा करते हैं ।लेकिन आज विज्ञान के इस युग में हम प्रकृति का दोहन करते हैं इसीलिए महामारी से हम सब लोगों का जीवन खतरे में है। कार्यक्रम में वन विकास निगम के सदस्य राकेश अग्रवाल, मंडल महामंत्री सुमित पवार ,राकेश चंद, अनीता तिवारी ,महिला मोर्चा की अध्यक्ष उषा जोशी, महामंत्री सीमा रानी युवा मोर्चा अध्यक्ष नितिन सक्सेना, अनुराग पयाल, भावना किशोर ,भावना भट्ट ,सिमरन गाबा ,सचिन अग्रवाल ,विनोद भट्ट ,भरतमंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह रावत ,विवेक शर्मा कनिका वर्तवाल आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: