स्मृतिवन में यूएनडीपी टीम ने किया पौधरोपण

स्मृतिवन में यूएनडीपी टीम ने किया पौधरोपण

ऋषिकेश-अठूर भागीरथी स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित स्मृतिवन ऋषिकेश में विश्व पर्यावरण दिवस पर यूएनडीपी टीम के सदस्यों ने स्मृतिवन संरक्षक पर्यावरण विद विनोद जुगलान एवं पर्यावरण कार्यकर्ता श्याम लाल के नेतृत्व में फलदार पौधे रोपित किये।इसअवसर पर वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एम एस रावत ने कहा कि पौधरोपण के साथ साथ पौधों का संरक्षण करना भी जरूरी है जो कि स्मृतिवन में समूह सदस्यों द्वारा बेहतर तरीके से किया जा रहा है।वनों की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है।पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने कहा कि वनों की कमी और असंतुलित पेड़ों के कटान से जलवायु भी प्रभावित हो रही है। हमें अगली पीढ़ी के स्वास्थ्य के लिए अभी से चिन्ता करने की आवश्यकता है।हमें पौधरोपण के लिए युवा पीढ़ी को जागरूक करने की आवश्यकता है।इस अवसर पर पर्यावरण कार्यकर्ता श्याम लाल ने उपस्थिती को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाते हुए पौधों को रक्षा सूत्र भी बांधे।मौके पर पर्यावरण कार्यकर्ता श्याम लाल,यूएनडीपी के मोहम्मद जैदी,एचडीएफसी के स्थानीय प्रबंधक वैभव कुमार,गौरव कुमार,संगीता तिवारी,शशिकला पाण्डेय, मीनाक्षी नौडियाल,वन दरोगा मनसा राम गौड़,राम पल पाठक,वन बीट अधिकारी अजय कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: