युवा कांग्रेस ने बनखंडी में वितरित किया राशन

युवा कांग्रेस ने बनखंडी में वितरित किया राशन

ऋषिकेश-शनिवार की दोपहर बनखंडी क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए करीब 70 परिवारों को राशन वितिरत किया गया।
युवा कांग्रेस प्रदेश सयोंजक गौतम नौटियाल ने बनखंडी में समाजसेवी मदन शर्मा के सहयोग से जरूरतमंदों को निशुल्क राशन वितरित कर उन्हें यकीन दिलाया कि संकट की इस घड़ी में कांग्रेस लोगों की सेवा में पूरी तरह से खड़ी है। सामाजिक एवं नैतिक जिम्मेदारी को निभाते हुए गौतम व मदन शर्मा ने जरूरतमंदों को राशन वितरित किया।गौतम ने बताया कि युवा कांग्रेस इस कोरोना महामारी के दौरान राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की सेवा में लगी हुई है।


गौतम ने डाक्टरों, मेडिकल स्टाफ और सफाई कर्मचारियों का आभार प्रकट किया, जो दिन-रात मानवता की सेवा में लगे हुए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें, ताकि इस महामारी को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके। इस अवसर पर स्थानीय मदन शर्मा , पूर्व सभासद बृजपाल राणा , सुरेंद्र कुमार , अमित पाल , सौरभ वर्मा आदि मोजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: