पौधरोपण कर महापौर ने दिया प्रकृति से प्रेम का संदेश

पौधरोपण कर महापौर ने दिया प्रकृति से प्रेम का संदेश

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर महान पर्यावरणविद् स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की स्मृति में महापौर ने पौधरोपण कर उन्हें दी श्रद्धांजलि

पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प के साथ आगे आए लोग- अनिता ममगाई

ऋषिकेश-हम विकास की बात तो करते हैं लेकिन इंसान के निजी स्वार्थ के चलते जो प्राकृतिक विनाश हुआ है उसका खमियाजा आज संपूर्ण मानव जाति को वैश्विक महामारी कोरोना के रूप में उठाना पड़ रहा है। कोरोनाकाल ने सबको ऑक्सीजन की कीमत का एहसास कराने का काम किया है।पौधे लगाने के लिए हर वर्ष सरकार व सामाजिक संस्थाएं प्रयास कर रही है। लेकिन वास्तविकता कहीं पर नजर नहीं आती। विभिन्न प्रकार की योजनाएं लाकर लाखों-लाखों पेड़ लगाएं जाते हैं। लेकिन उनकी देखभाल के नाम पर लोग सहयोग का हाथ आगे नही बड़ाते जिसकी वजह से पर्यावरण प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या बन चुका है।


उक्त विचार नगर निगम महापौर हरिद्वार रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय के समीप डिवाइडर में पौधरोपण करते हुए व्यक्त किए।शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर नगर निगम महापौर ने विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कर शहर वासियों को जहां पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया वही दूसरी ओर महान् पर्यावरणविद स्वर्गीय सुंदर लाल बहुगुणा के नाम पर पौधा रोपित कर उन्हें श्रद्वांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि पेड़ों की कमी के कारण दुनिया का मौसम तेजी से बदल रहा है। जिस कारण मानव के सामने बहुत संकट पैदा हो रहे हैं, अगर अभी से नहीं जागे तो आगामी समय में परिणाम और भयंकर आएंगे।पर्यावरण को शुद्ध रखना व पेड़-पौधों का संरक्षक करना हमारा मौलिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हमें धरातल पर अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ताकि हमारा पर्यावरण साफ व स्वच्छ रह सके। हमारे लिए पेड़-पौधे बड़े ही अनमोल है। जो हमारे लिए शुद्ध हवा देते हैं। लोग पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें और पेड़ों को बचाने के लिए अपनी-अपनी भूमिका निभाएं।इस अवसर पर
नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, तहसीलदार अमृता शर्मा, अधिशासी अभियंता विनोद जोशी, सहायक नगर आयुक्त एलम दास ,विनोद लाल, वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह रावत, कोतवाली प्रभारी शिशुपाल सिंह नेगी, पंकज शर्मा, पार्षद लक्ष्मी रावत, कमलेश जैन, विजय बडोनी, विजेंद्र मोगा, गुरविंदर सिंह गुरी, अजीत गोल्डी, यशवंत रावत, रूपेश गुप्ता, अक्षत खेरवाल, अनिकेत गुप्ता, राकेश पाल ,विजय बिष्ट,रोमा सहगल आदि मोजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: