प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षों की समझनी होगी अमूल्य कीमत- राकेश सिंह मियां

प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षों की समझनी होगी अमूल्य कीमत- राकेश सिंह मियां

ऋषिकेश- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रगति विहार कॉलोनी में वृक्षारोपण की सांकेतिक शुरुआत की गई।


पार्षद एडवोकेट राकेश सिंह मियांं ने बताया कि पूर्व के वर्षो की भांति इस वर्ष भी ‘वार्ड में वृक्ष’ लगाये जाएंगे, और यह भी कोशिश होगी कि अपने वार्ड में प्रत्येक घर के आगे दो पेड़ अवश्य लगे।उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी के दौरान आक्सीजन कमी के कारण लाखों लोगों ने अपनी जान गवा दी हम सबको वृक्षों की अमूल्य कीमत समझनी पड़ेगी। सबने किसी न किसी अपने को इस कोरोना महामारी में खोया है।इसी स्मृति में आज स्वर्गीय श्रीमती उर्मिला सैनी पत्नी टेक चंद सैनी की स्मृति में वृक्षारोपण किया और यह संकल्प भी लिया कि जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है उनकी स्मृति में उनके घर के आगे एक – एक पेड़ अवश्य लगाएंगे। इस अवसर पर ऋषिकेश रेंज अधिकारी, एम. एस. रावत ने, पेड़ एवं ट्री गार्ड देने का आश्वासन भी दिया, इस स्मृति कार्यक्रम में प्रगति विहार समिति सचिव संजय नेगी, समाजसेवी देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी जी, कोरोना मृतक के पति टेक चंद सैनी ,पुत्र सुशील सैनी , पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सरोजिनी थपलियाल, धन सिंह बुटोला, विनोद कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: