देशवासियों को पुराने दिनों की आ रही है याद-दीप शर्मा

देशवासियों को पुराने दिनों की आ रही है याद-दीप शर्मा

ऋषिकेश-पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी का नरेंद्र मोदी सरकार ने जिस तरह से सामना किया है वो सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है।


एक जरी बयान में पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने कहा कि पिछले सात वर्ष देशवासियों के लिए एक बुरे सपने की तरह से बीते हैं ।देेेश के इस सबसे बुुरे दौर में प्रेेेट्रोलियमम प्रदार्थों की कीमतें आसमान पर होने से महगाई बेलगाम हो चुकी है।वर्ष 2014 की तुलना में किसी भी सामान का रेट कई गुना ज्यादा बढ़ गया है। इससे आम नागरिक परेशान है। उन्होंने कहा तमाम विशेषज्ञों द्वारा कोरोना की दूसरी लहर को लेकर चिंता जताये जाने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसकी अनदेखी की। ऑक्सीजन, दवाईयों और वेंटिलेटर के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने के बजाय प्रधानमंत्री चुनावी रैलियों में मशगूल रहे ।नतीजा आज पूरे देश को भुगतना पड़ रहा है। कोरोनाकाल में कई लोगों के मरने पर दाह संस्कार की व्यवस्था नहीं हो पाई।
अब लोगों को वैक्सीन नहीं मिल रही है।युवा वैक्सीन के लिए ठोकर खा रहे हैं।उन्होंने कहा कि भारत में, इससे ज्यादा फेल किसी भी सरकार का कोई भी शासनकाल नहीं रहा है।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का सात साल का शासनकाल बहुत बुरा रहा है।अब लोग कहने लगे हैं कि पुराने वाले दिन ही वापस ला दो।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: