पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागृति जरूरी-जयेन्द्र रमोला

पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागृति जरूरी-जयेन्द्र रमोला
ऋषिकेश-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने मुख्य अतिथि के रूप मे युवा शक्ति ग्रुप के तत्वधान में आयोजित पौधारोपण अभियान में गोविंद नगर स्तिथ गोविंद वाटिका में फलदार व औषधि पौधारोपण करअभियान को आगे बढ़ाया ।
कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज कोरोना महामारी के इस दौर में जहाँ एक और सारी दवाएं व अविष्कार पीछे छूट गए साथ ही पर्यावरण के दूषित होने के कारण लगातार वातवरण में प्राणवायु का आभाव देखने को मिला वही दूसरी ओर युवा शक्ति ग्रुप 1 जून से लगातार पौधरोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित करने का कार्य कर रहे है। हम सभी को आने वाले समय में इस तरह के अभियान चला कर प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए ।युवा शक्ति ग्रुप के अध्यक्ष शिवम प्रजापति ने कहा कि युवा शक्ति ग्रुप का अभियान एक जून से दस जून तक चलेगा जिसके तहत हमने एक सौ एक पौधे रोपने का संकल्प लिया है ।
मौके पर युवा कांग्रेस जिला महासचिव यश अरोड़ा, अमन झा, अभिषेक पाल, हिमांशु जाटव, आशु प्रजापति, संदीप कुमार, अभिषेक गुप्ता, रविंदर यादव, रवि गुप्ता, नितेश चमोली, आयुष आदि उपस्तिथ रहे ।