15 वर्षीय नाबालिग लड़की को भगा ले जाने वाला नामदर्ज अभियुक्त गिरफ्तार

15 वर्षीय नाबालिग लड़की को भगा ले जाने वाला नामदर्ज अभियुक्त गिरफ्तार
ऋषिकेश-कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को भगा ले जाने वाले युवक को हिरासत मे लिया है।आरोपित के खिलाफ लड़की के परिजनों द्वारा नामजद शिकायत कर पुलिस को अवगत कराया गया था कि विगत् एट जून से उनकी 15 वर्षीय लड़की घर से लापता है। जानकारी करने पर पता चला कि उसको विश्वजीत नाम का लड़का निवासी कुम्हारबाड़ा भगा ले गया है।
शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल मदर्ज अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 249/21 धारा 363 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक उत्तम रमोला के सुपुर्द की गई।इस संदर्भ मे पुलिस कप्तान के द्वार तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए आदेशित किया गया।जिसके बाद पुलिस ने अपह्रता के दोस्तों व आस-पड़ोस से पूछताछ की ।अपह्रता के आने जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी कैमरे को बारीकी से चेक किया गया।इसके अलावामुखबिर तंत्र को भी जानकारी देकर सक्रिय किया गया। जिस पर गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर बैराज गेट से आईडीपीएल की और आस्था पथ के पास से अपह्रता को सकुशल बरामद कर नामदर्ज अभियुक्त विश्वजीत उर्फ विशू पुत्र श्री सुभाष निवासी कुम्हारबाड़ा ऋषिकेश उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया।