प्रदेश सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने मनरेगाकर्मियों का आदोंलन कराया स्थगित

प्रदेश सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने मनरेगाकर्मियों का आदोंलन कराया स्थगित

ऋषिकेश-मनरेगाकर्मियों के लिए राहत भरी खबर है।अब उनके रोजगार पर छाये बादल हट गये हैं।उत्तराखंड सरकार ने मनरेगा कर्मचारियों की पीड़ा को समझ उन्हें राहत देने का निर्णय लिया।सरकार के शासकीय प्रवत्ता सुबोध उनियाल ने इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



मुख्यमंत्री के द्धारा मनरेगा कर्मचारियों की मांगो को पूरा करने के बाद भी ग्राम्य विकास विभाग के द्धारा हड़ताल कर रहे कर्मचारियों को हटाने के आदेश कई जिलों में जारी कर दिए गए,जिसको लेकर मनरेगा कर्मचारियों में काफी नाराजगी देखने को मिली है।इसी के चलते मनरेगा कर्मचारियों ने शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल से मुलाकात की और अपनी पीड़ा रखी जिस पर शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल नेे कर्मचरियों की मांग का मानते हुए,हटाएं गए कर्मचारियों की बहाली का लिखित में कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया है कि किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा,साथ ही पुरानी व्यवस्था के तहत ही कर्मचरियों को यथावत रखा जाएगां । जिस पर मनरेगा कर्मचारियों ने भी अपना आंदोलन स्थगित करने का ऐलान कर दिया है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: