ऋषिकेश ट्रक ओनर्स एसोसिएशन ने भी नेपाली फार्म टोल प्लाजा का किया जोरदार विरोध!

ऋषिकेश ट्रक ओनर्स एसोसिएशन ने भी नेपाली फार्म टोल प्लाजा का किया जोरदार विरोध!
ऋषिकेश- नेपाली फार्म टोल प्लाजा के मामले में गहराती जा रही सियासत के बीच ऋषिकेश ट्रक ओनर्स एसोसिएशन भी विरोध में उतर आयी है।
कोरोनाकाल के बीच जनता पर थोपे जा रहे टोल प्लाजा को लेकर एसोसिएशन के अध्यक्ष जगमोहन सकलानी व सचिव दीप शर्मा ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित किया है। ऋषिकेश ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जगमोहन सकलानी ने बताया कि नेपाली फार्म से देहरादून जाने वाली हाईवे पर सरकार द्वारा बनाए जा रहे टोल प्लाजा का ट्रक यूनियन पुरजोर शब्दों में विरोध करती है। इससे ना सिर्फ ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा बल्कि जनता को भी इसकी मार झेलनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल में तमाम व्यवसायिक गतिविधियों के बंद होने की वजह से सभी लोग बुरी तरह से कराह रहे हैं।ट्रासपोर्ट व्यवसायियों की हालत भी बेहद कमजोर है। आसमन छूती प्रेटोल- डीजल की कीमतों के बीच इस गंभीर संकटकाल में वह किसी भी प्रकार का नया टोल टैक्स देने की स्थिति में नहीं है।ज्ञापन में जनहित को देखते हुए सूबे के मुख्यमंत्री से टोल प्लाजा ना लगाए जाने की मांग की गई है।