सरकार की बेरुखी और हठधर्मिता से परिवहन व्यवसायियों के चूल्हे हुए ठंडे- महंत विनय सारस्वत

सरकार की बेरुखी और हठधर्मिता से परिवहन व्यवसायियों के चूल्हे हुए ठंडे- महंत विनय सारस्वत
ऋषिकेश- कोरोना की मार झेल झेल कर परिवहन व्यवसायियों की हालत बद से बदतर होती जा रही ह तिपहिया वाहन चालक भी सरकार के उपेक्षित रवैय्ये से हताश और निराश हैं।कोरोना महामारी से जूझ रहे विक्रम मालिक एवं चालकों ने सरकार की बेरुखी से तंग आकर सरकार के विरुद्ध आदोंलन का निर्णय लिया है।
विक्रम,आटो,टैक्सी यूनियन के समस्त पदाधिकारियो की एक बैठक गढवाल विक्रम टैम्पो वेल्फेयर एशोसियेशन ऋषिकेश के कार्यालय मे उत्तराखंड विक्रम टैम्पो महासंघ के अध्यक्ष मंहत विनय सारस्वत की अध्यक्षता में हुई। अपने सम्बोधन मे महंत सारस्वत ने कहा की राज्य सरकार की हठधर्मिता के कारण आज परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोग कोरोना महामारी के चलते भुखमरी की कगार पर पहुंच गये है।परिवहन व्यवसायियों की मदद के बजाय सरकार हाथ पे हाथ धरे खामोश बैठी है ।इसके विरोध मे कल विक्रम यूनियन कार्यालय के बहार कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रर्दशन किया जायेगा !बैठक में त्रिलोक भंण्डारी अध्यक्ष विक्रम युनियन लक्ष्मण झूला,श्रीनिवास पाण्डेय,वीरेंद्र सिंह सजवाण उपाध्यक्ष, हरिमोहन कोषाध्यक्ष, राजेन्द्र लाम्बा अध्यक्ष आटो युनियन, संजय आर्य उपाध्यक्ष, विजयपाल सिंह रावत अध्यक्ष टैक्सी युनियन, पंकज वर्मा सचिव विक्रम युनियन रामझूला,अमित पाल उपाध्यक्ष,सत्यनारायण शर्मा संरक्षक पंचपुरी आटो विक्रम युनियन हरिद्वार, विजय यादव अध्यक्ष विक्रम युनियन डोईवाला, उधोग व्यापार मण्डंल ऋषिकेश के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने भी अपना समर्थन दिया ।