व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज घोषित करे सरकार-डॉ राजे सिंह नेगी

व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज घोषित करे सरकार-डॉ राजे सिंह नेगी

ऋषिकेश- राहत पैकेज के साथ कोविड कर्फ्यू में ढील देकर बाजार खुलवाने की मांग कर रहे व्यापारियों को आम आदमी पार्टी का भी साथ मिला है।पार्टी ने प्रदेश की तीरथ रावत सरकार से सवा माह से दुकानें बंद होने के चलते व्यापारियों की हो रही कमजोर स्थिति का संज्ञान लेते हुवे प्रदेश के व्यापारियों के लिए राहत पैकेज की मांग की है।


गुरुवार को ‘आप ‘के जिला मीडिया प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी ने एक जारी बयान में कहा कि देशभर के साथ-साथ उत्तराखंड में भी कोविड-19 लहर कमजोर पड़ चुकी है ।संक्रमितो की संख्या में निरंतर तेजी के साथ आ रही गिरावट के बाद सरकार को कोविड कफ्यू खुलवाने के बारे में तत्काल निर्णय लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में भी व्यापारी वर्ग पिछले सवा साल से कोरोना की मार झेल रहा है।कोरोना की दूसरी लहर में दुकानों की तालाबंदी से उनकी स्थिति और अधिक नाजुक हुई है। सरकार को व्यापारियों की समस्याओं का स्वतः संज्ञान लेने की जरूरत है।अब जब पूरा देश अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए व्यापारियों की तरफ देख रहा है ऐसे समय मे उत्तराखंड सरकार को भी व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए आगे आना चाहिए।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: