कोरोना का ‘तांडव ‘खात्मे की और-ज्योतिषाचार्य राजेन्द्र नौटियाल!

कोरोना का ‘तांडव ‘खात्मे की और-ज्योतिषाचार्य राजेन्द्र नौटियाल!

ऋषिकेश- कोरोना के ग्राफ में तेजी से आ रही गिरावट के बीच एक अच्छी खबर ज्योतिष जगत की और से भी आई है।उत्तराखंड के प्रमुख ज्योतिषाचार्य पंडित राजेंद्र नौटियाल का कहना है जुलाई माह के मध्य से वैश्विक महामारी कोरोना का खात्मा शुरू होना शुरू हो जायेगा।


ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सुकून देने वाला आंंकलन करते हुए ज्योतिषाचार्य नौटियाल ने बताया कि आगामी 11 जुलाई के बाद शनि की अंतर्दशा खत्म होने के बाद इस महामारी से निजात का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा। तब तक लोग सरकार की तमाम गाइडलाइन का अक्षरश: पालन करें। वैसे भी सभी धर्मों में एकांतवास बेहद शुभ व प्रभावी माना गया है।उन्होंने जानकारी दी कि राहु के कारण कोविड में बेतहाशा वृद्धि हुई है ।
भारत की ग्रह दशा के सूक्ष्म अवलोकन करने पर स्पष्ट है कि 11 दिसम्बर 2019 से लेकर जुलाई 2021 तक चन्द्रमा में शनि की अंतर्दशा चल रही है। शनि की दशा-अंतर्दशा में जब भी कोई व्याधा आती है तो उसका दौर लंबे समय तक प्रभावकारी रहता है। हालांकि भारत की जन्म पत्री के अनुसार शनि दशमेश और भाग्येश होकर पूरे विश्व में धीरे-धीरे अपनी ख्याति और यश में वृद्धि करते हुए नई पहचान स्थापित करता जाएगा। भारत में वैश्विक महामारी कोरोना का उदय दिसम्बर 2019 के बाद प्रारंभ हुआ। इस दौरान शनि की अंतर्दशा थी। जिसकी अवधि 11 जुलाई 2021 तक है। फिलाहाल, 28 जनवरी 2021 से 25 अप्रैल 2021 तक चन्द्रमा की महादशा में शनि की अंतर्दशा एवं उसमें राहु की प्रत्यंतर दशा चल रही है। राहु किसी भी घटना या दुर्घटना को अकस्मात उत्पन्न करने की क्षमता रखता है। साथ ही वायरस एवं बीमारियों को वृद्धि करने में मददगार होता है। अत: ज्योतिषीय गणना के अनुसार 11 जुलाई के उपरांत जब शनि की अंतर्दशा खत्म होगी तो इस कोरोना जैसी वैश्चिक महामारी से अपने देश को निजात मिलने की पूर्ण संभावना ज्योतिष दृष्टिकोण से मिल रही है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: