महान पर्यावरणविद स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा के आवास पर पौधारोपण कर कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने एक वृक्ष एक जिंदगी कार्यक्रम का किया शुभारंभ

महान पर्यावरणविद स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा के आवास पर पौधारोपण कर कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने एक वृक्ष एक जिंदगी कार्यक्रम का किया शुभारंभ

ऋषिकेश- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला ने एक वृक्ष – एक जिंदगी कार्यक्रम का प्रराम्भ पर्यावरणविद पद्मभूषण से विभूषित स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा की तेरहवीं के मौके पर उनकी धर्मपत्नी एवं पुत्र के साथ उनके घर पर नीम व आवले का पौधरोपण कर किया।



इस दौरान कांग्रेस नेता खरोला ने महान पर्यावरणविद को श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए कहा कि चिपको आंदोलन को धार देने के साथ देशभर में पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाने के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा।उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि इस कोरोना काल में जो लाखो लोग हमे छोड़ कर चले गये है उनको श्रद्धांंजलि देने के लिए एक पौधा अपने अपने घर में इस विश्व पर्यावरण सप्ताह के मौके पर जरूर लगाये । कहा की, कोरोना बीमारी ने सबको आक्सीजन की कीमत बता दी है।थोड़ी देर आक्सीजन देने वाले हजारों लाखो में बिक रहे है लेकिन मुफ्त में आक्सीजन देने वाले पेड़ पौधों की हम कद्र नहीं करते। वैश्विक माहामरी से लाखो लोग आक्सीजन की कमी से मर गये, हम सबने किसी न किसी अपने को इस कोरोना काल में खोया है। उनके नाम पर पौधरोपण करना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: