पत्रकारों की समस्याओं का होगा समाधान -प्रेमचंद अग्रवाल

पत्रकारों की समस्याओं का होगा समाधान -प्रेमचंद अग्रवाल

ऋषिकेश – विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने आज ऋषिकेश के पत्रकारों के समस्या के समाधान के लिए सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान को निर्देशित करते हुए कहा है कि पत्रकार जोखिम उठाकर समाचारों का संकलन करते हैं l इसलिए उनके मांगों पर गंभीरता से कार्रवाई की जाए ।


गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष के बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर पत्रकारिता दिवस के अवसर पर अनेक पत्रकारों ने तीर्थ नगरी में मीडिया सेंटर खोले जाने, पत्रकारों के लिए बैराज कॉलोनी अथवा आईडीपीएल कॉलोनी में न्यूनतम किराए पर आवास आवंटित करने, तीर्थ नगरी में पत्रकारों की मान्यता के संबंध में एवं कोविड-19 से प्रभावित पत्रकारों की आर्थिक सहायता, पत्रकारों के परिवारों का स्वास्थ्य बीमा एवं स्थाई प्रेस क्लब के लिए भूमि आवंटित करने आदि को लेकर 8 सूत्रीय मांग पत्र विधानसभा अध्यक्ष को प्रस्तुत किया था।
जिसका तुरंत संज्ञान लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के महानिदेशक रणवीर सिंह को पत्रकारों की समस्या के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा है कि तीर्थ नगरी ऋषिकेश पूरे विश्व में योग की राजधानी के रूप में विख्यात है एवं चारधाम के मुख्य द्वार के रूप में विख्यात है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश नगर चार जनपदों से लगा हुआ शहर है ऐसे में ऋषिकेश की भूमिका हर दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जाती है । अग्रवाल ने कहा है कि पत्रकारों की मूलभूत सुविधाओं अवश्य मिलनी चाहिए। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में विनय पांडे, जितेंद्र चमोली, दुर्गेश मिश्रा, अमित कंडियाल आदि लोग उपस्थित थेl

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: