थाली पीटकर सरकार को ‘कुम्भकर्णी’ नींद से जगायेगा व्यापार मंडल

थाली पीटकर सरकार को ‘कुम्भकर्णी’ नींद से जगायेगा व्यापार मंडल
ऋषिकेश-कोविड कफ्र्यू में बाजारों में ढील के नाम पर प्रदेश सरकार द्वारा बार बार दी जा रही तारीख पर तारीख तारीख पर तारीख से समूचे प्रदेश के व्यापारियों में उत्तराखंड की तीरथ रावत सरकार के विरुद्ध जबरदस्त आक्रोश का माहौल है।कोरोनाकाल में व्यापारियों की कमजोर होती स्थिति से चिंतित नगर उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने थाली बजाकर कुम्भकर्णी नींद में नजर आ रही सरकार को जगाने का निर्णय लिया है।
व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा व महामंत्री प्रतीक कालिया ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि कल दोपहर व्यापारियों के उत्पीड़न के विरोध में त्रिवेणी घाट चौक पर प्रदेश सरकार के खिलाफ थाली बजाकर प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देशभर के साथ उत्तराखंड में भी कोरोनावायरस के मामले में हर गुजरते दिन के साथ तेजी से कमी आ रही है। बावजूद इसके प्रदेश सरकार उत्तराखंड में व्यापार को लेकर संवेदनहीन नहीं है ।जिसकी वजह से व्यापारी कर्जदार होते जा रहे हैं।अनेकों व्यापारियों की हालत तो इस कदर खराब है कि यदि शीघ्र ही कोविड कफ्र्यू हटाकर बाजार न खोला गया तो उनके सामने भूखे मरने की स्थिति उत्पन हो जायेगी। सरकार को जगाने के लिए नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल व्यापारियों के साथ जोरदार प्रदर्शन करेगा।उन्होंने शीघ्र बाजार न खोले जाने की सूरत में सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन की चेतावनी भी दी।