नेपाली फार्म टोल प्लाजा के विरोध में चल रहे चल रहे सर्वदलीय धरने को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दिया समर्थन

नेपाली फार्म टोल प्लाजा के विरोध में चल रहे चल रहे सर्वदलीय धरने को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दिया समर्थन

ऋषिकेश- नेपाली फार्म टोल प्लाज़ा के विरोध में सर्वदलीय धरना नेपाली फार्म चौक पर दिया गया जिसमें प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पहुंंच कर समर्थन दिया ।
सोमवार को धरने को समर्थन देने पहुंचे प्रीतम सिंह ने कहा कि इस कोरोना काल में जहां लोगों का रोज़गार तक छिन गया है ,उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है वहीं दूसरी ओर सरकार संकटकाल में भी आमजन की जेब पर डाका डालने के लिये नये नये टैक्स के नाम वसूली करने पर लगी है । इस अवैध टोल प्लाज़ा से क्षेत्रीय लोगों के साथ साथ प्रदेश व देश के लोगों को भी असुविधा का सामना करना पड़ेगा ।
धरने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि बहादराबाद व डोइवाला का टोल प्लाज़ा सरकार ने आम जनता के पैसे बनाया है और आम जन के पैसे से बने टोल से आमजन से ही टोल वसूली का काम कर रही जो कि निंदनीय है ।हाइवे प्राधिकरण के लोग लगातार दिग्भ्रमित करने का काम कर रहे हैं और इसमें सांसद व विधायक सहित प्रदेश सरकार की मिली भगत है ।धरने में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला,
डा के एस राणा, विजय सारस्वत, समिति संयोजक संजय पोखरियाल, कनक धनाई, गोकुल रमोला, सतीश रावत, आरेन्द्र शर्मा, लाल चन्द शर्मा, राजेन्द्र शाह, भगवती सेमवाल, राकेश कंडियाल, प्रेमलाल शर्मा, सविता शर्मा, विजयपाल रावत, कृपया सरोज, मुकेश मनोडी, राव शाहिद अहमद, मनोज पंवार, कुंवर गुसाँई , बरफ सिंह पोखरियाल, विनय सारस्वत, आशा सिंह चौहान, लाल मणि रतूड़ी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: