अंग्रेजी शराब की पांच पेटी सहित पुलिस ने दबोचा तस्कर

अंग्रेजी शराब की पांच पेटी सहित पुलिस ने दबोचा तस्कर
ऋषिकेश-कोतवाली पुलिस ने पांच पेटी अंंग्रेजी शराब सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।पुलिस के हत्थे चढे अभियुक्त की पहचान पवन पुत्र रामगोपाल निवासी झुग्गी झोपड़ी गोविंद नगर ऋषिकेश उम्र 39 वर्ष के रूप में हुई है।
जनपद के पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश पर शराब एवं मादक प्रदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को एक शराब तस्कर को दबोचने में कामयाबी मिली है।कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुरानी चुंगी रोड पर खाली प्लाट के पास एक व्यक्ति को कट्टो के अंदर 5 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।कोतवाली प्रभारी के अनुसारअभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।