तकरीबन एक हजार जरूरतमंदों को राशन किट बांट चुका है युवा समाजसेवी ललित जिंदल!

तकरीबन एक हजार जरूरतमंदों को राशन किट बांट चुका है युवा समाजसेवी ललित जिंदल!

ऋषिकेश- मध्यमवर्गीय परिवार भूखे मर जाएंगे, पर किसी के आगे हाथ नहीं फैलाएंगे। उनकी मदद करने के लिए कुछ सोचो। परिवार से मिली इस बात को ध्येय बनाकर मध्यमवर्गीय परिवारों की मदद के लिए शहर के युवा समाजसेवी ललित जिंदल ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है।



लांयस क्लब रॉयल से जुड़े ललित क्लब के साथ मिलकर जहां पिछले 1 माह से लगातार शहर के संक्रमित परिवारों के लिए पौष्टिक भोजन की व्यवस्था करवा रहे हैं वही वह व्यक्तिगत प्रयासों से अब तक तकरीबन एक हजार मध्यमवर्गीय जरूरतमंद लोगों को राशन किट भी वितरित कर चुके हैं। प्रॉपर्टी डीलिंग का व्यवसाय करने वाले ललित की माने तो कोरोना की दूसरी लहर में गरीब एवं निर्धन वर्ग के साथ सबसे ज्यादा मुश्किल हालातों से मध्यमवर्गीय परिवार के लोग जूझ रहे हैं। ललित के अनुसार कोरोना महामारी ने बहुत कुछ सिखाया है।संकट के समय जब संक्रमितो का अपनों ने ही साथ छोड़ दिया तो पुलिस प्रशासन के साथ शहर की युवा पीढी कोरोना से जंग लड़ने के लिए आगे आ गई ।उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि उनके साथी कोराना संक्रमण का दर्द महसूस कर तमाम जरूरतमंदों की मदद मैं जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा चलाया जा रहा राशन किट वितरण कार्यक्रम आगे भी लगातार जारी रखा जायेगा।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: