प्रगति विहार क्षेत्र में महापौर ने किया कोविड किट वितरण का शुभारंभ

प्रगति विहार क्षेत्र में महापौर ने किया कोविड किट वितरण का शुभारंभ

ऋषिकेश- शनिवार को प्रगति विहार क्षेत्र में नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कोरोना किट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान अनेकों जरूरतमंद लोगों को उन्होंने कोविड 19 की चुनौतियों से निपटने के लिए कोरोना किट वितरित की।



शनिवार की दोपहर स्वास्थ्य विभाग से मिली कोविड किट का वितरण नगम निगम ने प्रगति विहार क्षेत्र से शुरू करा दिया।महापौर ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया।उन्होंने क्षेत्र के पार्षद से क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति की विस्तार से जानकारी भी ली। उन्होंने कोविड में लगी निगम की टीमों को निर्देशित किया कि घर-घर सर्वे कर सर्दी ,जुकाम व बुखार के मरीजों को चिन्हित कर मेडिकल किट का वितरण कर तत्काल इलाज शुरू कराएं। महापौर ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए जन- जागृति के साथ कढ़ाई भी जरूरी है। कोरोना कर्फ्यू के तहत लगाई गई पाबंदियों में जरा सी ढील परेशानी का सबब न बनने पाए।उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार तीसरी लहर को रोकने के लिए हर आवश्यक कदम उठा रही है। कोविड गाइडलाइन का पालन करके ही कोरोना पर विजय सुनिश्चित होगी।इस दौरान सहायक नगर आयुक्त एलम दास, पार्षद राकेश सिंह, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, जगत नेगी, भगवान सिंह पवार, वन विभाग रेंजर महेंद्र सिंह रावत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: