मधुबन आश्रम की निस्वार्थ सेवा समाज के लिए उदाहरण-राजपाल खरोला

मधुबन आश्रम की निस्वार्थ सेवा समाज के लिए उदाहरण-राजपाल खरोला
ऋषिकेश- कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल ने कहा कि मधुबन आश्रम द्वारा कोरोनाकाल में जन सेवा के लिए किए जा रहे कार्य समाज के लिएअनुकरणीय उदाहरण है ।इससे शहर की अन्य धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं को भी संकट के समय जरूरतमंद लोगों की सेवा की प्रेरणा मिली।
उक्त विचार कांग्रेस नेता खरोला ने शुक्रवार की दोपहर कैलाश गेट स्थित मधुबन आश्रम के भोजन वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर व्यक्त किए। उन्होंने आश्रम के परम अध्यक्ष परमानंद दास जी महाराज द्वारा दीन दुखियों की निस्वार्थ भाव से की जा रही सेवा के लिए उनकी मुक्त कंठ से सराहना करते सराहना करते हुए स्वयं अपने हाथों से अनेकों दीन दुखियों को भोजन भी कराया। कांग्रेस नेता खरोला ने कहा कि सरकार को इस तरह की समाज सेवा में जुटे आश्रमों को चिन्हित कर उन को प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम आश्रम के परम अध्यक्ष परमानंद जी महाराज ,अभिषेक शर्मा ,हर्ष कौशल ,राजीव कंडवाल आदि उपस्थित रहे।