व्यापारियों की और भी नजरें इनायत करे सरकार-केवल कृष्ण लांबा

व्यापारियों की और भी नजरें इनायत करे सरकार-केवल कृष्ण लांबा
ऋषिकेश-प्रदेश उधोग व्यापार मंडल की ऋषिकेश शाखा के संरक्षक केवल कृष्ण लांबा ने प्रदेश सरकार से कोविड कफ्र्यू के चलते आर्थिक तंगी का शिकार हो रहे व्यापारियों की भी सुध लेने की गुहार लगाई है।उन्होंने कहा कि सरकार जब शराब की दुकान खुलवा सकती है, पंप खुल रहे हैं। आवश्यक सेवाओं के लिए छूट मिल सकती है तो कपड़े के शोरूम व अन्य तमाम व्यवसायिक गतिविधियों को भी कड़ी शर्तों के साथ शुरू कराया जा सकता है।
शहर के व्यापारी नेता लांबा के अनुसार कोविड कर्फ्यू को आगे बढ़ाने के बजाय सरकार ने यदि पांबदियो के साथ बाजार खुलवाया होता तो इस कदर व्यापारियों की आर्थिक दशा कमजोर न होती।पिछले एक माह से दुकानों में तालाबंदी के चलते व्यापारियों के सामने अनेकों समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं।दुकानों के किराए, बिजली बिल,कर्मचारियों की तनख्वाह सहित परिवारों के खर्चों से दुकानदार कर्ज तले डूबने लगा है।सरकार को व्यापारियों के सब्र का इम्तिहान लेना अब बंद कर बाजार खुलवाने के लिए ठोस रणनीति तैयार करने की जरूरत है।