सरकार के फेलियर की वजह से रोटी के भी पड़े लाले-राजपाल खरोला

सरकार के फेलियर की वजह से रोटी के भी पड़े लाले-राजपाल खरोला
ऋषिकेश- कोरोनाकाल में स्वास्थ्य सहित तमाम मोर्चों पर उत्तराखंड सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है।यह आरोप कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने समाजसेवियों द्वारा गरीबों एवं जरुरतमंदों को भोजन वितरण करने के लिए चलाई जा रही कोविड किचन में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उपरांत लगाये।उन्होंने स्वयं करीब एक घंटे तक अनेकों लोगों को बेहद भावपूर्ण तरीके से भोजन भी वितरित किया।
कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने बताया कि कोविड संक्रमण के चलते हजारों ऐसे लोग हैं जो आर्थिक रूप से इतना टूट चुके हैं कि उनके रोज के खाने की व्यवस्था भी नहीं हो पा रही है ।सरकार द्वारा संकट के समय हाथ खड़ा कर देने की वजह से सामाजिक संस्थाएं और समाजसेवी इन जरूरतमंद लोगों को रोज भोजन कराने का पुण्य काम कर रहे हैं। कोविड किचन के माध्यम से सैकड़ों लोगों के लिए रोज की जा रही भोजन व्यवस्था की उन्होंने मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि यह इस तरह की समाजसेवी सोच रखने वाले रियल कोरोना योद्वा हैं।उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने सही प्लानिंग की होती तो आज हालात इस तरह बदतर नही होते। लेकिन सरकार ने अपनी पिछली गलतियों से कुछ भी नहीं सीख नही ली जिससे समाज के एक तबके पर भुखमरी की नौबत आ गई है ।खरोला, ने सरकार से लोगों के भोजन की व्यवस्थाओं में लगे तमाम लोगों को चिन्हित कर उनको सहयोग करने की मांग भी की।इस दौरान कोविड किचन के संयोजक राधे साहनी, जितेंद्र पाल पाठी, अनुराग पायल, प्रदीप शर्मा, संजय बहुगणा,सनी प्रजापति, प्रदीप शर्मा, अंकुश गोयल, आयुष शर्मा, पीयूष शर्मा आदि मौजूद रहे।