खाड़ी में कोविड सैंटर तैयार, कबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने किया निरीक्षण

खाड़ी में कोविड सैंटर तैयार, कबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने किया निरीक्षण
ऋषिकेश- कोरोना की रफ्तार को थामने के लिए प्रदेश की तीरथ रावत सरकार ने अपनी संपूर्ण शक्ति झोंक रखी दी है। उत्तराखंड के सुदूरवर्तीय पहाड़ी क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवाओं को तेजी के साथ चाकचौबंद बनाया जा रहा है।इसी कढी में टिहरी जिले के खाड़ी सीएचसी में कोविड सेंटर बनकर तैयार हो गया है। कोविड-19 संक्रमित मरीजों को यहां इलाज के लिए भर्ती किया जा सकता है। यहां निरीक्षण करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने इसकी पुष्टि की है।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि खाड़ी सीएचसी में 80 बेडों का कोविड सेंटर बनाया गया है, इसमें 18 कंसन्टेटर उपलब्ध हैं। शीघ्र ही यहां कोविड सेंटर में आक्सीजन का प्लांट भी स्थापित किया जाना है। उन्होंने बताया कि खाड़ी सीएचसी में संचालित होने वाली ओपीडी को पास में स्थित दूसरे भवन में शिफ्ट किया जाएगा। इससे यहां ओपीडी के मरीजों को इलाज के लिए अन्य जगह नहीं भटकना पड़ेगा। ब्लाॅक प्रमुख राजेंद्र भंडारी ने खाड़ी सीएचसी में कोविड सेंटर बनने पर कैबिनेट मंत्री का आभार जताया। कहा कि इस कोविड सेंटर में टिहरी जनपद के ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मौके पर उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर युक्ता मिश्र, चिकित्सा विभाग के अधिकारी, कृषि अधिकारी जेपी तिवारी आदि उपस्थित थे।