कोरोनाकाल में भी केंद्र सरकार लोगों के मुंह से निवाला छीनने पर उतारू-राजपाल खरोला

कोरोनाकाल में भी केंद्र सरकार लोगों के मुंह से निवाला छीनने पर उतारू-राजपाल खरोला
ऋषिकेश-नेपाली फार्म टोल प्लाजा के मामले को कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने केन्द्र सरकार के खिलाफ तीखा हमला बोला है।इस मामले पर उन्होंने एन एच के अधिकारियों से वार्ता भी और कहा कि इस मुद्दे पर जरूरत पड़ी तो कांग्रेस कार्यकर्ता बड़े आंदोलन से भी पीछे नही हटेंगे।प्रदेश कांग्रेस महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि लच्छीवाला की तर्ज पर एक नया टोल प्लाजा नेपाली फार्म में बनाया जा रहा है ।मौके पर संबंधित अधिकारियों से बात की गई तो एन एच के अधिकारियों का कहना है कि यह केंद्र सरकार के नियमों के तहत कार्य किया जा रहा है ।खरोला, ने कहा जहां एक तरफ ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के लोग लच्छीवाला में बने टोल प्लाजा से परेशान हैं जहां लोगों को 85 रूपये चुकाकर देहरादून जाना पड़ रहा है वही केंद्र सरकार ने एक और टैक्स ऋषिकेश विधानसभा वासियों के ऊपर थोपने की तैयारी शुरू कर दी है। खरोला, ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज मौर्य से विस्तृत वार्ता करते हुए बताया कि एक तरफ लच्छीवाला टोल प्लाजा से ही क्षेत्रीय लोग परेशान हैं दूसरी तरफ इतने नजदीक पर दूसरे टोल प्लाजा बनाने की क्या आवश्यकता है ।अभी तक लोगों को देहरादून राजधानी जाने में तकलीफ हो रही थी लच्छीवाला टोल प्लाजा बनने के बाद श्यामपुर, रायवाला, छिद्दरवाला, हरिपुर कलां मे रहने वाले तमाम लोगों को रोजमर्रा के काम से जाने पर भी टोल प्लाजा में पैसे देने पड़ेंगे ।
खरोला, ने कहा यह अत्यधिक दुर्भाग्यपूर्ण है एक तरफ कोरोना की महामारी से लोगों की कमर टूटी हुई है दूसरी तरफ इस तरह के टेक्स लगाकर सरकार लोगों की समस्याओं में इजाफा करने पर तुली हुई है।कांग्रेस नेता खरोला, ने कहा इन हालातों में जनता के लिए एक तरफ कुआं एक तरफ खाई जैसी स्थिति बन गई है।वार्ता के दौरान साहब नगर प्रधान ध्यान सिंह असवाल एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।