लायंस क्लब डिवाइन के सहयोग से मेयर ने जरूरतमंदों को बांटा राशन

लायंस क्लब डिवाइन के सहयोग से मेयर ने जरूरतमंदों को बांटा राशन

ऋषिकेश-लांंयस क्लब डिवाइन के सहयोग से नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने दर्जनों जरूरतमंदों को राशन वितरित किया।
सोमवार की दोपहर महापौर के कैम्प कार्यालय में कोरोनाकाल से ग्रस्त लोगों की मदद के लिए राशन किट लेकर पहुंचे क्लब सदस्यों का मेयर ने आभार जताया।उन्होंने बेहद सुव्यवस्थित तरीके से राशन किट वितरित कराई।


इस मौके पर महापौर ने लांयस क्लब डिवाइन की तन्मयता के साथ संकट के समय लोगों की सेवा के लिए किए जा रहे प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से कोविड-19 से लड़ रहे फ्रंट लाइन वारियर्स जिसमें डाक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी पूरी तन्मयता से मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं, उसी तरह निगम प्रशासन भी लोगों की सेवा में लगा हुआ है।उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे प्रशासन को सहयोग करें, ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके।इस दौरान क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्रा, अध्यक्ष महेश किंगर ,सचिव अमित सूरी , रजत भोला, पार्षद विजय बडोनी, अनिकेत गुप्ता, नरेंद्र मैनी, परीक्षित मेहरा आदि मोजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: