सादगी के साथ स्पीकर ने मनाया जन्मदिन ,महादेव की पूजा अर्चना कर कुष्ठ रोगियों को वितरित किया राशन

सादगी के साथ स्पीकर ने मनाया जन्मदिन ,महादेव की पूजा अर्चना कर कुष्ठ रोगियों को वितरित किया राशन

ऋषिकेश-उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल ने कोविड वैश्विक महामारी के प्रकोप के कारण आज अपना जन्मदिन सादगी पूर्वक मनाया।

सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष ने अपने जन्मदिन के मौके पर शहर के प्राचीनतम सोमेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के साथ प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की।इसके प्रश्चात विधानसभा अध्यक्ष भजन गढ़ स्थित कुष्ठ रोग आश्रम में पहुंचे जहां उन्होंने कुष्ठ रोगियों को फल, राशन सामग्री, मास्क एवं सेनीटाइजर वितरित किए। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधे भी रोहित किये। इससे पूर्व उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए उनके समर्थक सुबह से ही पुष्प गुच्छ लेकर उनके आवास पर पहुंचने शुरू हो गये थे।उत्तराखंड सहित देश के विभिन्न राजनेताओं ने भी उत्तराखंड के स्पीकर को दूरभाष पर जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर उनके यशस्वी जीवन की कामना की।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: