प्रभु भक्ति में मग्न कुत्ता श्री रामकथा का कर रहा नियमित भावपूर्ण श्रवण!

प्रभु भक्ति में मग्न कुत्ता श्री रामकथा का कर रहा नियमित भावपूर्ण श्रवण!

ऋषिकेश- इस देश में चमत्कार को नमस्कार होते रहे हैं।प्रभु भक्ति के अजब गजब रंग और नजारे भी यदा कदा देखने को मिल जाते हैं।


देवभूमि ऋषिकेश में एक कुत्ता भी इन दिनों कोतूहल का विषय बना हुआ है।वजह है,उसकी धार्मिक आस्था।भोला नामक कुत्ता तुलसी मानस मंदिर में विशेष आसन्न जमाकर घंटों रोजाना श्रीराम कथा का श्रवण कर रहा है। दिलचस्प बात यह भी है कि कोरोनाकाल के बीच यहां चल रहे कोरोना कर्फ्यू के बीच लोग घरों में कैद हैं।इन सबके बीच मानव कल्याण के लिए तुलसी मानस मंदिर में मंदिर के अध्यक्ष पंडित रवि शास्त्री द्वारा संत समाज के आदेश पर सोशल मीडिया के माध्यम से श्रीराम कथा की जा रही है। व्यास पीठाधीश्वर पंडित रवि शास्त्री ने बताया कि भोला नामक कुत्ता नियमित रुप से मंदिर में कथा श्रवण के लिए पहुंच रहा है।कथा के समय वह अपना मुंह जमीन में रख कर घंटों बैठकर बेहद भावपूर्ण कथा का श्रवण करता है। कथावाचक पंडित रवि शास्त्री के अनुसार यह प्रभु का चमत्कार ही है कि जहां मनुष्य कोरोना महामारी के डर से घर में बैठा है वहीं यह कुत्ता कथा सुनकर अपने को भवसागर की वैतरणी से पार लगा रहा है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: