कोरोना की रोकथाम एवं बचाव को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों की ली बैठक

कोरोना की रोकथाम एवं बचाव को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों की ली बैठक

ऋषिकेश-बैराज स्थित कैंप कार्यालय में आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो को सेनीटाइज किए जाने के लिए अपनी विधायक निधि से ट्रॉली ट्रेक्टर एवं टैंकर के लिए 10 लाख 50 हजार रुपये देने की घोषणा की।


बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों से क्षेत्रो में कोरोना संक्रमण की स्थिति एवं मामलों के बारे में जानकारी ली साथ ही क्षेत्रों में सैनिटाइज किये जाने संबंधित व्यवस्थाओं पर भी वार्ता की।उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित एवं व्यवस्थित ढंग से सैनिटाइज हो सके इसके लिए अपनी विधायक निधि ट्रॉली ट्रैक्टर एवं टैंकर देने की घोषणा की।उन्होंने कहा कि उन सभी वंचित क्षेत्रों को भी सैनिटाइज किया जाएगा जहां अभी तक सैनिटाइजेशन नहीं हो पाया।उन्होंने कहा कि ट्रॉली ट्रैक्टर के माध्यम से क्षेत्रों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जाएगा जिससे कोरोना संक्रमण की रोकथाम की जा सकेगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज जब प्रदेश और देश कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर से प्रभावित है तो ऐसे संकट के समय में जन प्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक संगठनों को अपनी दुगनी ऊर्जा और सहयोग के माध्यम से इस महामारी के विरुद्ध चल रही लड़ाई में अपना सक्रिय योगदान देना होगा।उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में जीवन और जीविका दोनों पर असर पड़ रहा है और कोरोना की चेन तोड़ने के उद्देश्य से कोरोना कर्फ्यू जैसी व्यवस्था प्रभावी की गई है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि ऐसी परिस्थिति में सभी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तन-मन-धन से जनसेवा में जुटें। इस अवसर पर खैरीकला के प्रधान चंद्र मोहन पोखरियाल, जोगीवाला माफी प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, गोहरीमाफी के प्रधान रोहित नौटियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष शमा पवार, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, रोशन कुडियाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: