टैक्सी ऐसोसिएशन की मांगों की सुध ले सरकार-रावत

टैक्सी ऐसोसिएशन की मांगों की सुध ले सरकार-रावत

ऋषिकेश-संयुक्त रोटेशन टैक्सी मैक्सी संचालक समिति ऋषिकेश/ लक्ष्मण झूला के तत्वावधान में परिवहन संस्थाओं की एक आवश्यक बैठक आज ऋषिकेश ट्रैकर कमांडर सुमो एसोसिएशन के मुख्यालय में गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।


रविवार को आयोजित बैठक में राज्य सरकार द्वारा टैक्सी मेक्सी एसोसिएशन की मांगों की लगातार उपेक्षा के प्रति रोष प्रकट किया गया ।बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में उपस्थित मैक्सी कैब के संरक्षक संजय चोपड़ा ने कहा कि राज्य सरकार को टैक्सी एसोसिएशन की जायज मांगों को अविलंब संज्ञान लेना चाहिए ।बैठक की अध्यक्षता करते हुए गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत ने कहा क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मिलकर परिवहन व्यवसायियों की मांगों को प्रमुखता से रखा जाएगा और उनके माध्यम से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भेंट कर मांग पत्र को रखा जाएगा। उचित आश्वासन ना मिलने तक टैक्सी मैक्सी वाहनों का चक्का जाम रहेगा बैठक में ऋषिकेश ट्रैकर कमांडर सुमो एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बलवीर सिंह नेगी, पूर्व अध्यक्ष श्री भगवान सिंह राणा, पूर्व सचिव संजय पांडे, ऋषिकेश डीलर टैक्सी मैक्सी ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री हेमंत डंग, इनोवा टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण, दून जीप कमांडर कल्याण समिति की कार्यवाहक अध्यक्षा उषा देवी, सुमो यूनियन हरिद्वार के अध्यक्ष बलवीर सिंह , चंडीघाट जीप यूनियन के अध्यक्ष हुकम सिंह ,देवेंद्र डोभाल, गंगा दत्त सती, राकेश थपलियाल, हरीश कुमार, शेर सिंह, श्री महिपाल सिंह सैनी, आदि मोजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: