सेलवस केयर व फीडिंग ऋषिकेश संस्था ने सैकड़ो जरूरतमंदों को बांटा राशन!

सेलवस केयर व फीडिंग ऋषिकेश संस्था ने सैकड़ो जरूरतमंदों को बांटा राशन!

ऋषिकेश- कोरोनाकाल के दौरान सेलवस केयर (नरायणा पैलेस)एवं फीडिंग ऋषिकेश द्वारा लगातार जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को लक्ष्मण झूला क्षेत्र में करीब 210 ऑटो रिक्शा चालकों को राशन किट वितरित की गई।


रविवार को अभियान के तहत दोनों संस्थाओं की ओर से पुराने बस अड्डे के समीप भी साठ जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। सेलवस केयर के संचालक ईशान भंडारी ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के लगातार आगे बढ़ाए जाने से किराए पर रिक्शा चलाने वालों के सामने भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।इसके अलावा छुटटपुट रोजगार चलाने वालों की स्थिति भी लगातार नाजुक है।जिसे देखते हुए अंतालिया होटल के नमन नंदा एवं संस्था के माध्यम से राशन एवं भोजन वितरण अभियान शुरू किया गया है।उन्होंने बताया कि कोरोना से लड़ाई में वह हर जरुरतमंद तक आवश्यक मदद पहुंचाने के लिए अपनी पूरी टीम के साथ जुटे हुए हैं।यह अभियान निरंतर आगे भी जारी रहेगा।इस दौरान वरुण जुनेजा,नमन नंदा, आकाश मणिक,यशस्वी जुयाल, रजत गौतम आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: