यूकॉस्ट द्वारा आयोजित उत्तराखंड राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

यूकॉस्ट द्वारा आयोजित उत्तराखंड राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

ऋषिकेश-उत्तराखंड राज्य विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद, देहरादून (यूकॉस्ट) के सहयोग से स्पेक्स संस्था, देहरादून व राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश के संयुक्त तत्वावधान में तकनीकी दिवस पर उत्तराखंड राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2021 का ऑनलाइन आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता का शीर्षक नन्हे वैज्ञानिक कोरोना से जंग-तकनीकी के संग पर आधारित था ।
प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में कोरोना वायरस के समय नवोन्मेष शोधों को प्रेरित तथा उनमें वैज्ञानिक चेतना को प्रोत्साहित करना का था, इस समय में ऐसे नवोन्मेष शोधों को समाज के मध्य लेकर आने का है, जिससे समाज में नए विचारों की स्थापना की जा सके। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभागियों के समूह को कक्षा अनुसार 4 ग्रुपों में विभाजित किया गया था एवं पांच विषयों पर वर्किंग मॉडल बनाकर प्रस्तुत किए गए थे। यह विषय कोविड-19 को मद्देनजर मध्य नजर रखते हुए चुने गए थे जिसमें स्वच्छता, खानपान, जल गुणवत्ता, आयुष जड़ी-बूटियां, स्थानीय आवश्यकता आदि विषय सम्मिलित है । प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 13 जिलों से एवं अन्य राज्यों के लगभग 265 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।


प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉक्टर बृजमोहन शर्मा ने बताया कि कोविड-19 कि कर्फ्यू के मद्देनजर परिणामों को घोषित करने में अधिक समय लगा, सभी प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न विषयों पर तरह-तरह के मॉडल बनाकर ऑनलाइन संस्था को प्रेषित किए गए थे सभी मॉडल बहुत उत्कृष्ट थे व समिति द्वारा मॉडल को चयनित किए जाने का आधार विभिन्न तथ्यों पर आधारित था ।
कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्य श्रीमती मोना बाली ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया । उन्होंने कहा बताया कि प्रथम ग्रुप में प्रथम स्थान प्रभजोत सिंह को प्राप्त हुआ द्वितीय स्थान प्रद्युमन व तृतीय स्थान अनिकेत को प्राप्त हुआ। गौरव, प्रथमेश, महविश खान को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।द्वितीय ग्रुप में प्राप्ति सिंह को प्रथम, प्रिया बिष्ट को द्वितीय ,अपराजिता को तृतीय स्थान दिया गया एवं रिया नेगी व भारती को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
तृतीय ग्रुप में शगुन गोयल को प्रथम स्थान, नवीन कुमार को द्वितीय स्थान, अभिषेक बँटभरा को तृतीय स्थान व कु आरती को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
चतुर्थ ग्रुप में सुनीता प्रथम स्थान, गुंजन कार्की को द्वितीय स्थान, ईशा कालरा को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के सह संयोजक प्रोफ़ेसर गुलशन कुमार ढींगरा ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों के प्रमाण पत्र ईमेल द्वारा प्रेषित किये जायेंगे व सभी विजेताओं के पुरस्कार डाक के माध्यम से उनके स्थानों पर भेजे जाएंगे।इस मौके पर यूकोस्ट के महानिदेशक डॉ राजेंद्र डोभाल, ज्वाइट डायरेक्टर डॉक्टर डीपी उनियाल व प्रो पंकज पंत, प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश के द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को शुभकामनाएं दी गई एवं स्पेक्स संस्था को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बधाई दी गई ।
डॉ शर्मा ने बताया प्रतियोगिता राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश, उत्तराखंड नासी चैप्टर, ग्रास रूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसायटी (गति), लोक संचार एवं विकास समिति, श्रम योग आदि के सहयोग से संपादित की गई। प्रतियोगिता में समन्वयक डॉ बृजमोहन शर्मा, डॉक्टर डीपी उनियाल, सह संयोजक डॉक्टर गुलशन कुमार ढींगरा, डॉ अजय कुमार, नीरज उनियाल, देवेंद्र भट्ट, चंद्र आर्य, योगेश भट्ट , मोना बाली, डॉक्टर शंभू प्रसाद नौटियाल, शंकर दत्त, सुशील पंत, विक्रम नेगी आदि ने उल्लेखनीय सहयोग किया।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: