हिमालयन हॉस्पिटल ऋषिकेश में करेगा आरटीपीसीआर जांच- डॉ विजय धस्माना

हिमालयन हॉस्पिटल ऋषिकेश में करेगा आरटीपीसीआर जांच- डॉ विजय धस्माना

हिमालयन हॉस्पिटल द्वारा चंद्रेश्वर नगर स्थित हेल्थ सेंटर में सैंपल लिए जाएंगे

ऋषिकेश- हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट ने स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा करते हुए ऋषिकेश के चंद्रेश्वर नगर स्थित हेल्थ सेंटर में आरटीपीसीआर जांच की सुविधा हेतु सेवा शुरू की है।
कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने कहा कि मरीजों की मांग व लोगों की सहुलियत को देखते हुए हॉस्पिटल ने ऋषिकेश के हेल्थ सेंटर में यह सेवा शुरू करने का निर्णय लिया। कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने बताया कि इसके लिए हॉस्पिटल की ओर से विशेषज्ञों की एक टीम गठित की गई है। जांच की रिपोर्ट अगले दिन प्रदान की जाएगी। इस सुविधा से एक और फायदा यह होगा कि हॉस्पिटल में अनावश्यक भीड़ नहीं होगी, साथ ही संक्रमण का खतरा भी कम हो जाएगा। इसके साथ ही ऋषिकेश, ढालवाला, मुनि-की-रेती, लक्ष्मण झूला, श्यामपुर, रायवाला सहित आसपास के लोग जांच हेतु अपना सैंपल ऋषिकेश के इस सेंटर में दे पाएंगे।


कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने बताया कि हिमालयन हॉस्पिटल द्वारा ऋषिकेश स्थित चंद्रेश्वर नगर में इस सेवा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 9412032297 पर संपर्क कर सकते हैं। सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक आरटीपीसीआर की जांच की दर 700 रुपये निर्धारित की गई है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: