दिनेश मानसेरा की सीएम मीडिया सलाहकार की नियुक्ति खारिज होने पर पंजाबी समुदाय में जबरदस्त आक्रोश का माहौल!

दिनेश मानसेरा की सीएम मीडिया सलाहकार की नियुक्ति खारिज होने पर पंजाबी समुदाय में जबरदस्त आक्रोश का माहौल!
ऋषिकेश- उत्तरांचल पंजाबी महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी की कोर कमेटी के सदस्य व उत्तराखंड के प्रमुख पत्रकार दिनेश मानसेरा की सीएम के मीडिया सलाहकार की नियुक्ति के आदेश को शासन के द्वारा खारिज किए जाने पर पंजाबी समुदाय में जबरदस्त आक्रोश का माहौल है।
महासभा की प्रांतीय, नगर व युवा इकाई के पदाधिकारियों ने इस मामले की तीखी निंदा करते हुए इसे प्रदेश के समूचे पंजाबी समुदाय का अपमान बताया है। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष कोहली, नगर इकाई के अध्यक्ष केवल कृष्ण लांबा व युवा इकाई के अध्यक्ष सरदार गगनदीप सिंह बेदी ने एक जारी बयान में कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार पंजाबी समुदाय के विधायकों के साथ लगातार सौतेला व्यवहार करती रही है।यही वजह रही कि मंत्रिमंडल में उत्तराखंड के किसी भी पंजाबी समुदाय के विधायक को जगह नहीं दी गई ।अब नोकरशाही में भी पंजाबी समुदाय के लोगों को दरकिनार किया जा रहा है जो कि बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पंजाबी समुदाय को आगे बढ़ाने में अपनी धारदार पत्रकारिता के जरिए मानसेरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पद पर उनकी नियुक्ति और 2 दिनों के भीतर ही उन को हटाए जाने का मामला बेहद गंभीर है। इससे प्रदेश के समूचे पंजाबी समुदाय को गहरा धक्का पहुंचा है। पंजाबी समुदाय का अपमान प्रदेश सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।