कोरोना कहर से अंडों में भी आया उबाल!

कोरोना कहर से अंडों में भी आया उबाल!

ऋषिकेश- तीर्थ नगरी ऋषिकेश में शराब के साथ साथ मांस एवं अंडोंं पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध है लेकिन विडम्बना यह भी है इन सभी की खपत यहां उत्तराखंड के कई छोटे बड़े शहरों के मुकाबले कई गुना ज्यादा है।अंडों की ही बात करें तो इन दिनों इसका बाजार जबरदस्त रूप से गर्मा रखा है।



कोरोना के खिलाफ जंग में लोग अंडे काे भी कारगार मान रहे हैं। चिकित्सक भी इसे प्रोटीन के लिए फायदेमंद बता रहे हैं। इसी कारण पुराने रेलवे स्टेशन पार इन्दिरा नगर क्षेत्र में अंडे का होलसेल कारोबार करने वालों के यहां अंडे की मांग बढ़ने लगी है।
जनवरी फरवरी के मुकाबले मई में करीब तीस फीसद से ज्यादा अंडे बिक रहे हैं। इससे अंडों की कीमत में भी उछाल आया है। मई माह की गर्मी में भी इस बार अंडे की कीमत दिसंबर-जनवरी की सर्दियों की तरह हैं।फिलहाल अंडे की क्रेड 170-180 रुपये की कीमत पर बिक रही है।अमूमन गर्मी के सीजन में प्रति क्रेड 120 से 130 रूपये की कीमत पर बिका करती थी।वजह साफ है,कोरोना जिसके कहर के बाद अधिकांशतः चिकित्सक इम्यूनिटी बड़ाने के लिए अंडों को खाने की सलाह दे रहे हैं।दिलचस्प यह भी है कि पिछले साल कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर में ही अफवाह फैली थी कि यह अंडे से भी फैलाता है। लोगों ने बिना तथ्य जांचे अंडे से दूरी बना ली थी।जिससे अंडे का कारोबार जमीन पर आ गया था।हांलाकि इस बार स्थिति पूरी तरह से जुदा है।कारोबारियों की मानें तो पिछले महीने से कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। ऐसे में अंडा कारोबचार ने तेजी से छलांग मारी है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: