कोरोनाकाल के संकट में संवेदनहीन दिखाई दे रही है भाजपा सरकार -प्रीतम सिंह

कोरोनाकाल के संकट में संवेदनहीन दिखाई दे रही है भाजपा सरकार -प्रीतम सिंह

ऋषिकेश- भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि को स्वास्थ्य सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है ।उसी परिपेक्ष्य में आज ऋषिकेश में भी नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा भी रक्तदान शिविर का आयोजन रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में किया गया ।शिविर में बढचढ कर कांग्रेसी रक्तदान के लिए आगे आये।


बुधवार को आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर कोरोना पीड़ितों की मदद के लिये पूरे देश में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को स्वास्थ्य सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। उत्तराखण्ड प्रदेश में भी आज कई ज़िलों व महानगरों में कांग्रेस कार्यकर्ता रक्तदान शिविर के माध्यम से रक्तदान कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के इस संकट के समय सरकार ने आम जन को अपने हाल पर छोड़ दिया है ।इसलिये हम सबको स्वयं ज़िम्मेदारी निभाते हुए ज़रूरतमंदो व कोरोना पीड़ितों की मदद को आगे रहना चाहिये।उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता को यह भी ज्ञात गया है कि भाजपा सरकार लोगों की मदद करने में नाकाम साबित हुई है ।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि इस स्वास्थ्य सप्ताह में कांग्रेस द्वारा ज़रूरतमंदों को स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई को राशन किट व खाने के पैकेटों का वितरण किया जायेगा साथ ही फ़्री एम्बुलेंस सुविधा भी उपलब्ध करवाई जायेगी ।रक्तदान शिविर में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला, नगर अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत, अम्बिका सजवाण, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, पार्षद मनीष शर्मा, पार्षद राधा रमोला, पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, पार्षद विजय लक्ष्मी शर्मा,सरोज देवराडी, मधु जोशी, सुधीर राय, वेद प्रकाश शर्मा, गोकुल रमोला, नन्द किशोर जाटव, अशोक शर्मा, संजय भारद्वाज, अभिषेक शर्मा, हरिराम वर्मा, संदीप बसनेट, शुभम सारस्वत, राघवेन्द्र भटनागर, चन्दन पंवार, शोभा भट्ट, रामकुमार भतालिये , पुरंजय राजभर, बिक्रम भण्डारी, रूकम पोखरियाल, यश अरोड़ा, हिमांशु कुमार, हरिओम भारद्वाज, हिमांशु जाटव आदि मोजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: