कोरोना संक्रमित परिवारों के लिए लायंस क्लब रॉयल की जारी है भोजन व्यवस्था

कोरोना संक्रमित परिवारों के लिए लायंस क्लब रॉयल की जारी है भोजन व्यवस्था
ऋषिकेश- कोरोनाकाल में लायंस क्लब रॉयल की वैश्विक महामारी की चपेट में आये लोगों के लिए की जा रही पोष्टिक भोजन व्यवस्था निरंतर जारी है।सैकड़ों कोरोना संक्रमित रोजाना क्लब की इस निस्वार्थ सेवा से लाभान्वित हो रहे हैं। प्रदेश में कोविड 19 के बड़ते प्रकोप के बीच कोरोना पीड़ित परिवारों की संख्या बढ़ती ही जा रही है , इससे ऋषिकेश शहर भी अछूता नही रहा है ।
क्लब अध्यक्ष अभिनव गोयल ने बताया की पिछले एक महीने से लायंस क्लब ऋषिकेश राँयल द्वारा लगातार करीब 300 पैकेट भोजन लोगों के घर घर पहुँचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्लब की इस भोजन व्यवस्था की सेवा में निशांत मलिक, ललित जिंदल , चेरब जैन, प्रतीक कालिया, मनोज बत्रा, हिमांशु अरोड़ा, राही कपाडिया, कृष्ण अग्रवाल एवं अरविन्द किंगर का विशेष रूप से योगदान रहा है ।उन्होंने बताया कि इसके अलावा क्लब लगातार कुछ जरूरतमंद परिवार के लिए राशन की व्यवस्था भी निरंतर कर रहा है। ।क्लब का प्रतेक सदस्य इस विपदा से निपटने के पूरे सर्मपण के साथ सेवा में जुटा हुआ है।