कोरोना संक्रमितो की मदद में जुटा है युवा जयंत जोशी!

कोरोना संक्रमितो की मदद में जुटा है युवा जयंत जोशी!

ऋषिकेश-कोरोना महामारी की मार से पूरा देश बेहाल है।तीर्थ नगरी ऋषिकेश में भी बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित होकर कराह रहे हैं।संकट की इस घड़ी में लोग अपनों को सेफ कर लेना चाहते है। ऐसे में कई लोग ऐसे भी हैं, जिनका काम सामान्य तौर पर हर किसी को नजर नहीं आता, लेकिन यकीन मानिए उनके बिना इस महामारी से लड़ना आसान नहीं है। ऋषिकेश के जंयत जोशी का नाम भी उन युवाओं में शामिल है जोकि लगातार कोरोना संक्रमितो की सेवा में जुटे हुए हैं।सोचिए अगर जंयत जैंसे लोग सिस्टम का हिस्सा न हों, तो महामारी के इस दौर में क्या होगा?


पेशे से इवेंट मैनेजर का काम करने वाले जयंत जोशी शहर के समाजसेवी टीम के सहयोग से कोरोना संक्रमितो को ऑक्सीजन सिलेंडर फ्लोमीटर, भोजन दवाइयां और यहां तक कि बेड की व्यवस्था कराने में भी दिन रात एक किए हुए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमितो की सेवा में वह जो कुछ भी कर पाये हैं वह सब उनकी टीम के वरिष्ठ सदस्य जिनमें शहर के वरिष्ठ पत्रकार हरीश तिवाड़ी, भरत मंदिर परिवार के वरूण शर्मा,कांग्रेसी नेता जयेंद्र रमोला ,व्यापार मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया, शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी मानव जोहर , निशांत मलिक,चेरब जैन, धीरज मखीजा,अर्चित मोदी,विजय पाल रावत,अभिनव थापर,अनुराग शर्मा आदि के सहयोग के बिना संभव नहीं था।उन्होंने बताया कि इस बात का बेहद सुकून है कि वह वैश्विक महामारी के मुश्किल समय में लोगों की मदद कर पा रहे हैं।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: