देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्य स्मृति में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्य स्मृति में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

ऋषिकेश- देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्य स्मृति पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में कांग्रेस के रक्त वीर सामने आये और कोरानाकाल के इस मुश्किल वक्त में राष्ट के सजग प्रहरी के तौर पर अपना योगदान देने का संकल्प लिया। सबसे पहले रक्तदान करने वालों में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला शामिल रहे।



रक्तदान शिविर के पहले पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित की गई। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि स्व. राजीव गांधी एक नेक दिल इंसान थे। विपरीत हालात में उन्होंने देश की बागडोर संभाली थी। दूरदृष्टि और पक्के इरादे से उन्होंने संचार क्रांति से लेकर पंचायती राज समेत 18 वर्ष के युवाओं को मत का अधिकार दिया। वह न सिर्फ अविस्मरणीय हैं बल्कि उनके दिखाए रास्ते पर चल कर आगे भी देश में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा सकते हैं।इस दौरान पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण,ए आई सी सी सदस्य जयेंद्र रमोला, व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ,शैलेन्द्र बिष्ट,सुधीर राय ,अभिषेक शर्मा,मदन मोहन शर्मा ,सरोज देवरडी ,जितेंद्र पाल पाठी ,मनीष शर्मा ,मधु जोशी आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: