खदरी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया कोविड परीक्षण

खदरी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया कोविड परीक्षण

ऋषिकेश- ग्राम सभा खदरी खड़क माफ में कोविड के बढ़ते संक्रमण की खबर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोविड जांंच शिविर का आयोजन किया गया।


ग्रामीण क्षेत्र में कोविड के संक्रमण की आशंका के चलते शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख और जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य पर्यावरणविद विनोद जुगलान ने जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव को वाट्सएप और फोन के द्वारा कोविड संक्रमण की सूचना देकर कोविड से सुरक्षा व्यवस्था का आग्रह किया था जबकि ग्राम प्रधान संगीता थपलियाल ने उपजिलाधिकारी ऋषिकेश से बचावी प्रबन्धन की अपील की थी।उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को जिला और स्थानीय प्रसाशन की ओर से निर्देश जारी किए गए थे।इससे पूर्व 13 मई को भी कैप्म आयोजित किया गया था जिसमे 100 लोगों की जांच की गई थी जबकि इस बार 86 लोगो का कोविड परीक्षण किया गया।इसमें सात ग्रामीण कोविड पॉजिटिव पाए गए।मौके पर जाँच कराने आने वालों की भीड़ को कोविड नियमो का पालन करने और उचित दूरी बनाए रखने के लिए छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष शांति प्रसाद थपलियाल सहित जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहयोग किया।स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन सामुदायिक मिलन केंद्र अपणु भवन में किया गया।स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा समाजसेवियों ने प्रसाशन का आभार जताया।जिनमें पर्यावरणविद विनोद जुगलान,क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीकान्त रानाकोटी,पँचायत सदस्य अतुल थपलियाल,सुनील चंदोला,दिनेश कुलियाल,लालमणि,राजेन्द्र उनियाल,गजेंद्र बिजल्वाण आदि प्रमुख थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: