विशेष राहत पैकेज के जरिए सरकार व्यापारियों को लगाए ‘मरहम’ – प्रतीक कालिया

विशेष राहत पैकेज के जरिए सरकार व्यापारियों को लगाए ‘मरहम’ – प्रतीक कालिया

ऋषिकेश- नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया ने वैश्विक महामारी में आर्थिक तंगहाली का शिकार हो रहे व्यापारियों को उबारने के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार से व्यापारियों के लिए एक विशेष राहत पैकेज दिए जाने की मांग की है।


सोमवार को एक जारी बयान में व्यापारी नेता प्रतीक कालिया ने मुआवजे देने के फॉमूर्ले को बताते हुए कहा कि जिस दुकान की जो वार्षिक टर्न ओवर है उसके अनुपात में सरकार को ऐसे व्यापारियों को मुआवजा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के चलते व्यापारियों ने न केवल अपनी दुकानें ही बंद कीं हैं, बल्कि भीषण समय में भी अपनी जान की परवाह न करते हुए पूरे देश में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को निर्बाध रूप से जारी रखा, जिसके कारण देशभर के व्यापारियों को अपने व्यापार में बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कोविड कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सुविधाओं के अलावा लगभग सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे हैं जिसके चलते व्यापारियों के सामने अपने व्यापार को बचाने के लिए कई चुनौतियां सामने खड़ी है जिसमें कर्मचारियों की तनख़्वाह, बैंकों की ईएमआई, बिजली के बिल, जीएसटीआर की फ़ाइलिंग, जैसे अनगिनत की समस्याएं सामने खड़ी हुई है । व्यापार मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया ने ई एम आई पर छह माह की छूट,बैंक लिमिट पर तीन महीने की ब्याज माफी सहित तीन माह तक रिर्टन देरी पर पेनल्टी न लगाने की मांग सरकार से की है।
उनके द्वारा बताया गया कि व्यापारी हित के विषय पर नगर एवं ज़िला इकाई का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल आला अधिकारियों से मुलाक़ात भी करेगा और आवश्यकता पड़ने पर मुख्यमंत्री से भी प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मंडल की अध्यक्षता में वार्ता की जाएगी और अपनी माँगो को पुरज़ोर तरीक़े से सरकार के सामने रखा जाएगा।उन्होंने बताया कि इसके अलावा वैश्विक महामारी के चलते अकाल मौत का ग्रास बने व्यापारियों को सरकार की ओर से मदद दिलाए जाने की मांग भी प्रमुखता के साथ रखी जाएगी।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: