पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ता आयोजित करेंगे रक्तदान शिविर

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ता आयोजित करेंगे रक्तदान शिविर

ऋषिकेश- भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में एकत्र हुए रक्त की यूनिट को वैश्विक महामारी कोरोना के उपचार में लगाया जाएगा। इस संदर्भ में सोमवार की दोपहर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए कांग्रेस भवन में एक बैठक आयोजित हुई ।


बैठक की अध्यक्षता कर रहे नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देशानुसार भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर वैश्विक महामारी के संकट काल को देखते हुए रक्तदान शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गये हैं। पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा रक्त दान शिविर आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव पर के दिशा निर्देशानुसार कोरोना संक्रमित परिवारों की हर संभव मदद का कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है जो कि आगे भी लगातार जारी रहेगा।बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सिंह सजवान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अंबिका सजवान, पार्षद दल के नेता मनीष शर्मा, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज देवरानी ,ए आईसीसी जयेंद्र रमोला, व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र,सेवादल के नगर अध्यक्ष राम कुमार, चंदन सिंह पवार, प्यारेलाल जुगरान , विक्रम भंडारी , रुक्कम पोखरियाल, देवेंद्र सिंह रावत, नंदकिशोर जाटव, शुभम सारस्वत , अशोक शर्मा आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: