टैक्सी मैक्सी कैब की हड़ताल रहेगी जारी

टैक्सी मैक्सी कैब की हड़ताल रहेगी जारी
ऋषिकेश-संयुक्त रोटेशन टैक्सी मैक्सी संचालक समिति के तत्वावधान में मैक्सी कैब वाहनों की आवश्यक बैठक ट्रैकर टाटा सुमो जीप कमांडर एसोसिएशन के कार्यालय में संपन्न हुई ।
बैठक की अध्यक्षता गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत एवं संचालन ट्रैकर टाटा सुमो जीप कमांडर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बलवीर सिंह नेगी ने किया।बैठक में राज्य सरकार से टैक्सी मैक्सी कैब वाहनों के 2 साल का सभी प्रकार का टैक्स माफ करने , चालक परिचालकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने, वाहनों का इंश्योरेंस 1 साल आगे बढ़ाने, चालकों को कोरोना योद्धा घोषित करने, की पुरजोर मांग दोहराई गई। बैठक में सभी परिवहन संस्थाओं के पदाधिकारियों ने एकमत होकर कहा कि जब तक राज्य सरकार वाहन संचालकों की मांगे पूरी नहीं करेगी तब तक उनकी वाहनों का अनिश्चितकालीन चक्का जाम जारी रहेगा। बैठक में गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, ट्रैकर टाटा सुमो जीप कमांडर एसोसिएशन के अध्यक्ष बलवीर नेगी, ऋषिकेश डीलक्स टैक्सी मैक्सी कैब एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत डंग, इनोवा टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष , जयप्रकाश नारायण, श्री कुलदीप धस्माना, उमेश चौहान, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, संजय पांडे, आदि पदाधिकारी शामिल थे।