स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
ऋषिकेश-नमामि गंगे योजना कार्यों की समीक्षा के लिए केंद्र सरकार के वर्ष 2017 के आदेश पर गठित जिला गंगा सुरक्षा समिति देहरादून के नामित सदस्य पर्यावरणविद विनोद जुगलान द्वारा जिलाधिकारी देहरादून डॉ आशीष श्रीवास्तव एवं जिला विकास अधिकारी देहरादून सुशील मोहन डोभाल को वट्स एप के माध्यम से पत्र प्रेषित कर खदरी खड़क माफ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रिवेंशन मैनेजमेंट करने का आग्रह किया गया है।उन्होंने पत्र में गाँव का जिक्र करते हुए कहा कि यहाँ जनसंख्या का घनत्व अधिक होने के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरस्त किया जाना जरूरी है अभी अधिकतर लोग खाँसी और वायरल बुखार की शिकायत कर रहे हैं लेकिन कोरोना के भय से जाँच के लिए नहीं जा रहे ऐसे में रोगियों के मरने के बाद ही कोरोना की पुष्टि हो रही है जिससे कोविड व्यापक रूप से संक्रमण फैलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।साथ ही उन्होंने जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल सहित जिलाधिकारी देहरादून डॉ आशीष श्रीवास्तव को फोन कर सूचित करते हुए मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को उचित प्रबन्ध करने के लिए निर्देशित करने का आग्रह किया।फोन पर हुई वार्ता में जिलाधिकारी देहरादून ने वट्स एप पत्र के संज्ञान लेने की बात कही है।जबकि डीडीओ देहरादून द्वारा बताया गया कि सीएमओ देहरादून को इस आशय की सूचना प्रेषित कर दी गयी ।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा खदरी खड़क माफ के ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर भेजी गई है। जुगलान ने बताया कि ग्राम सभा खदरी खड़क माफ में लगभग सत्रह हजार से अधिक आबादी है जबकि आसपास के गांवों को मिलाकर यह कई गुना बढ़ जाती है ऐसे में खड़क माफ में कोविड नियंत्रण के लिए न केवल स्वास्थ्य कर्मियों कर जाँच दल की आवश्यकता है बल्कि यहाँ कोविड वैक्सीनेशन केंद्र स्थापित किये जाने की भी बड़ी आवश्यकता है।जिसके लिए यहाँ स्वास्थ्य कर्मियों के अभाव में बंद पड़ा एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,एक भव्य सामुदायिक केंद्र और अधिक आवश्यकता पड़ने पर बृहद राजकीय इण्टर कालेज परिसर पहले से ही उपलब्ध है।ऐसे में प्रसाशन को खदरी खड़क माफ में कोविड नियंत्रण के उचित प्रबंध तुरन्त करने चाहिएं।गौरतलब है कि जिला गंगा सुरक्षा समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी देहरादून डॉ आशीष श्रीवास्तव द्वारा समिति के नामित सदस्यों द्वारा जनहित में दिए गए सुझावों पर पूर्व में भी संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही के आदेश निर्देशित किये जाते रहे हैं।सामुदायिक भवन में स्वास्थ्य विभाग के जाँच दल ने लगभग एक सौ ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया।स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने प्रसाशन का आभार जताया।आभार जताने वालों में पर्यावरण विद विनोद जुगलान, ग्राम प्रधान संगीता थपलियाल,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शांति प्रसाद थपलियाल, क्षेत्र पँचायत सदस्य श्रीकान्त रतूड़ी,पँचायत सदस्य अतुल थपलियाल,दिनेश कुलियाल आदि ग्रामीण प्रमुख रहे।