जनसेवा के लिए जनप्रतिनिधियों ने स्पीकर का जताया आभार

जनसेवा के लिए जनप्रतिनिधियों ने स्पीकर का जताया आभार
ऋषिकेश -ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा आज कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा किए जा रहे जन जागरूकता एवं जन सेवा कार्यों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
बैराज स्थित कैंप कार्यालय में मुलाक़ात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में उपचार हेतु आवश्यक सुविधाओं के लिए अपनी विधायक निधि से एम्स के लिए दो एंबुलेंस एवं टीन सेड का निर्माण कराये जानें, राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के लिए एक एम्बुलेंस व दस कूलर एवं निर्मल अस्पताल में एक एम्बुलेंस दिये जाने, आईडीपीएल में डीआरडीओ के माध्यम से 500 बेड़ों के अस्थायी अस्पताल खुलवाए जाने के लिए किये गये प्रयासों, आईडीपीएल प्लांट को पुनर्जीवित कर दवाइयों एवं ऑक्सीजन गैस के उत्पादन प्रारंभ कराए जाने संबंधित विभिन्न कार्यों एवं कोरोना संक्रमित मरीज़ों को उचित उपचार मिल सके इसके लिए लगातार व्यवस्थाएं कराने को लेकर जन प्रतिनिधियों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।जन प्रतिनिधियों द्वारा कहा गया कि कोविड-19 के संक्रमण में जहॉ लोगों के सामने रोजी-रोटी का खतरा बना हुआ है वही विधानसभा अध्यक्ष प्रदेश भर में अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता वितरित कर राहत दे रहे हैं।क्षेत्र के सभी लोगों का हाल-चाल जानकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा लगातार अधिकारियों से वार्ता कर कोरोना संबंधित मामलों की अपडेट लेकर सभी व्यवस्थाओं की निगरानी की जा रहा है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैली है जिसमें अधिकतर लोग प्रभावित हो रहे हैं सीमित संसाधनों के बीच इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में वह प्रत्येक व्यक्ति की सहायता के लिए तत्पर हैं।उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि कोरोना संक्रमित होता है तो उसे अस्पताल में उचित उपचार मिल सके इसके लिए वे खुद एवं स्टाफ के माध्यम से लोगों की मदद कर रहे हैं।इस अवसर पर नगर निगम पार्षद शिव कुमार गौतम, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, जोगीवाला प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, नगर निगम पार्षद सुंदरी कंडवाल,खैरी कला प्रधान चमन पोखरियाल, लाला बलविंदर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।