संसद व क्षेत्रीय विधायक की लापरवाही की वजह से सरकारी हॉस्पिटल बना सफेद हाथी- राजपाल खरोला

संसद व क्षेत्रीय विधायक की लापरवाही की वजह से सरकारी हॉस्पिटल बना सफेद हाथी- राजपाल खरोला

ऋषिकेश-कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने आज सुबह तड़के राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में जूस व पानी की बोतलें बांटने का कार्य किया । उन्होंने प्रभारी सी एम एस से भी मुलाकात कर बेहद विषम परिस्थितियों में सेवाएं दे रहे चिकित्साकर्मियों की सराहना की।


कांग्रेस नेता खरोला ने बताया की समाज के सबसे कमजोर वर्ग को अगर कहीं इलाज मिलता है तो वह सरकारी अस्पताल में मिलता है।लेकिन यह भी सत्य है की सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं का हमेशा से अभाव रहा है ।यही हालात ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल की भी है।यहां डॉक्टर रात दिन सेवाएं दे रहे हैं लेकिन मशीनों व सुविधाओं का भी अभाव है ।
खरोला ने क्षेत्रीय विधायक और सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें ऋषिकेश सरकारी अस्पताल की अब याद आ रही है जब सैकड़ों लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं और ना जाने कितने लोग इन सुविधाओं के अभाव में बहुत अधिक पैसा खर्च करने के लिए मजबूर हो चुके हैं ।अगर क्षेत्रीय विधायक और सांसद को ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय की याद पहले आ जाती तो अब तक सैकड़ों लोगों को वह तमाम सुविधाएं मिल पाती जो उन्हें अभी तक नहीं मिल पा रही है ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: