पर्दे के पीछे रहकर निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहें हैं अजय गर्ग

पर्दे के पीछे रहकर निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहें हैं अजय गर्ग

ऋषिकेश- कुछ लोग निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करते
हैं। पर्दे के पीछे रहते हुए बिना किसी दिखावे के यह लोग गरीबों एवं जरूरतमंदों की हर संभव मदद में जुटे रहते हैं।कोरोनाकाल में ऐसे लोगों की मददगार सोच संक्रमित परिवारों सहित गरीब तबके एवं आम जरूरतमंद लोगों के लिए उम्मीद की किरण बनकर आई है।


कोविड-19 संक्रमण काल का समय मुश्किल जरूर है, लेकिन मदद को बढ़ने वाले हाथ, इसे आसां बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे। एक हाथ बढ़ाते ही कारवां बन जाता है। ऐसा ही कुछ ऋषिकेश प्रोपर्टी डेवलेपर एण्ड बिल्डर्स ऐसोसिएशन के अध्यक्ष समाजसेवी अजय गर्ग की मुहिम में हो रहा है। जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने की उनकी मुहिम को देख शहर की कई अन्य संस्थाओं को भी इस पुनित कार्य करने की प्रेरणा मिली है ।नतीजतन, शहर में कोरोना संक्रमित परिवारों सहित जरुरतमंदों को लगातार भौजन मिलना शुरू हो गया है। शहर में कोरोना संक्रमित परिवारों को वह लांयस क्लब राँयल व कुछ अन्य संस्थाओं के सहयोग की जा रही भौजन व्यवस्था में सहयोग कर रहे हैं। भोजन के अलावा संक्रमित लोगों तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने की जिम्मेदारी उन्होंने कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला व दीपक जाटव के साथ संभाल रखी है।पिछले एक पखवाड़े के भीतर उनकी टीम सैकड़ों लोगों तक मुश्किल घड़ी में निःशुल्क रूप से आक्सीजन सिलेंडर पहुंचाकर उनकी जिंदगी बचाने में कामयाब रही है। कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे लोगों की मदद के बारे में पूछे जाने पर बेहद विनम्रता पूर्वक ऋषिकेश प्रॉपर्टी डेवलेपर एंड बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय गर्ग ने बताया कि शहर में दर्जनों संस्थाएं और सैकड़ों लोग इस मुश्किल वक्त में एक दूसरे की मदद के लिए बहुत बेहतर कार्य कर रहे हैं।उनके द्वारा भी जो कुछ किया जा रहा है वह सिर्फ उनका सामाजिक दायित्व है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: